सावनछपरा-लक्ष्मीपुर मार्ग पर फैला गंदा पानी, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता दोकटी (बलिया) क्षेत्र के सावनछपरा-लक्ष्मीपुर मार्ग पर गंदा पानी जमा होने से ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:25 PM (IST)
सावनछपरा-लक्ष्मीपुर मार्ग पर फैला गंदा पानी, सौंपा ज्ञापन
सावनछपरा-लक्ष्मीपुर मार्ग पर फैला गंदा पानी, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, दोकटी (बलिया) : क्षेत्र के सावनछपरा-लक्ष्मीपुर मार्ग पर गंदा पानी जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर जलनिकासी की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि मौजा लक्ष्मीपुर में 0.10 डिस्मिल क्षेत्र में ग्राम समाज का गड्ढा है जिसमें सावन छपरा के सैकड़ों लोगों के घरों का पानी गिरता है। जमीन को चकबंदी में गलत तरीके से नई परती दर्ज कर इसे कुछ लोगों को पट्टा दे दिया गया। पट्टा देने के बावजूद यह जमीन खाली रही लेकिन अब वहां पर कुछ नई बस्ती बस गई है जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर जमा होने लगा है। गंदा पानी जमा होने से जहां लोगों के आने जाने का रास्ता बंद हो गया है वहीं संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी