मूर्ति बरामदगी के लिए आंवला नाला में हुई खोदाई

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव स्थित मंदिर से 22 अगस्त 2015 को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:35 PM (IST)
मूर्ति बरामदगी के लिए आंवला नाला में हुई खोदाई
मूर्ति बरामदगी के लिए आंवला नाला में हुई खोदाई

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव स्थित मंदिर से 22 अगस्त 2015 को चोरी गई अष्टधातु की पांच देवी-देवताओं की मूर्तियों की बरामदगी के लिए सोनपुरवा गांव के आंवला नाले की खोदाई की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। शुक्रवार को पकड़ी थाना पुलिस ने हिरासत में लिए गए चोरों की निशानदेही पर उक्त कार्यवाही की। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही।

उभांव थाना क्षेत्र करनी गांव से 22 अगस्त 2015 को राम, लक्ष्मण, जानकी, ठाकुर व गणेश की प्रतिमाओं को चोरों ने चुरा लिया था। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी मूर्तियां बरामद नहीं हो सकीं। पुलिस इस फाइल को ठंड बस्ते में डाल चुकी थी। इसी बीच पकड़ी थाना पुलिस ने क्षेत्र के चकरा कोल्हुआ गांव में 14 अगस्त 2018 को चोरी हो गई। इसकी जांच प्रभारी निरीक्षण सुभाष चंद्र यादव कर रहे थे। बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक चोर हत्थे चढ़ गया। पुलिस की पूछताछ में उसने उभांव थाना के करनी गांव के मंदिर में हुई मूर्ति चोरी की घटना के बारे में भी बताया। पुलिस ने इसके बताए स्थान पर सोनपुरवा गांव के आंवला नाला में खोदाई शुरू कराई लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान कई गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी।

chat bot
आपका साथी