धर्मध्वज फहराकर शुरू हुआ धनुष यज्ञ मेला, सजी दुकानें

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) धर्मध्वज फहरा कर व फीता काटकर संत शिरोमणि सुदिष्ट बा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:07 PM (IST)
धर्मध्वज फहराकर शुरू हुआ धनुष यज्ञ मेला, सजी दुकानें
धर्मध्वज फहराकर शुरू हुआ धनुष यज्ञ मेला, सजी दुकानें

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : धर्मध्वज फहरा कर व फीता काटकर संत शिरोमणि सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेला का शुभारंभ संत स्व. रामबालक बाबा के शिष्य मौनी बाबा द्वारा अगहन सुदी पंचमी (बुधवार) को किया गया। ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता व प्रधान संघ अध्यक्ष रोशन गुप्त ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संत महात्मा की मौजूदगी में धर्मध्वज का पूजन किया।

प्रधान द्वारा संतों के साथ सुदिष्ट बाबा की समाधि पर पूजा-अर्चना किया गया। समाधि के बगल में स्थापित किए गए संत नगर का उद्घाटन हुआ। बाहर से आए संतों को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

200 वर्ष पहले संत सुदिष्ट बाबा द्वारा आयोजित मेला दिनों-दिन अपना स्वरूप बदलता जा रहा है। 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सुदिष्ट बाबा की समाधि पर आस्था के फूल चढ़ाए। जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व आमजन शामिल थे। मेले में छात्र नेताओं द्वारा निश्शुल्क कैंप लगाकर पेयजल व चाय दर्शनार्थियों के लिए मुहैया कराया जा रहा है। निश्शुल्क चिकित्सा शिविर, ग्राम प्रधान कार्यालय में खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया है। एक महीने तक चलने वाले मेले में देश के स्थानों से अलग-अलग सामानों की दुकानें आई हैं। उद्घाटन अवसर पर सचिव जगनारायण यादव, अर्जुन चौधरी, शुभम गुप्ता, छोटे गुप्ता, उमेश गुप्ता, हृदयानंद सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने व्यवस्थापक से प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी एक कैंप लगाने को कहा। एसडीएम के इस सुझाव को उन्होंने स्वीकार कर लिया।

chat bot
आपका साथी