धान क्रय केंद्र नहीं खुले, किसान संकट में

जागरण संवाददाता इंदरपुर (बलिया) शासन के निर्देश के बावजूद ब्लाक चिलकहर के ग्रामीण अंचल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:02 AM (IST)
धान क्रय केंद्र नहीं खुले, किसान संकट में
धान क्रय केंद्र नहीं खुले, किसान संकट में

जागरण संवाददाता, इंदरपुर (बलिया) : शासन के निर्देश के बावजूद ब्लाक चिलकहर के ग्रामीण अंचलों में एक भी क्रय केंद्र नहीं खुल पाए हैं। उधर बिचौलिये गांवों में सक्रिय दिखने लगे हैं। सिकरियां, असनवार, कुरेजी, बर्रेबोझ, इंदरपुर, बछईपुर में संचालित होने वाले क्रय केंद्र बंद पड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि क्रय केंद्र खुल जाते तो धान का रेट नीचे नहीं गिरता। अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसान हर वर्ष ठगे जाते हैं। बिचौलिये असल मुनाफा कमा लेते हैं। किसानों ने तत्काल क्रय क्रेंद्र खोलवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

---------------------------- योगा टीचर ट्रेनिग के प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश प्रारंभ

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : राज्य सरकार द्वारा संचालित योगा टीचर ट्रेनिग के प्रशिक्षण केंद्र मां उर्मिला योगापीठ सिसवार कला-रसड़ा में प्रवेश प्रारंभ है। यह जानकारी संस्था के प्रबंधक मंजीत सिंह ने दी है।

chat bot
आपका साथी