हर क्षेत्र में हुआ विकास, आगे भी जारी रहेंगे कार्य

जागरण संवाददाता बलिया खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार की साढ़े चा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:59 PM (IST)
हर क्षेत्र में हुआ विकास, आगे भी जारी रहेंगे कार्य
हर क्षेत्र में हुआ विकास, आगे भी जारी रहेंगे कार्य

जागरण संवाददाता, बलिया : खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। अपने विधानसभा क्षेत्र फेफना में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। तहसील सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद तीन माह, छह माह व वर्षवार रिपोर्ट कार्ड देने की व्यवस्था शुरू हुई। राज्य सरकार ने भी हर वर्ष रिपोर्ट कार्ड दिया। सड़क, शिक्षा, सुरक्षा, आवास, शौचालय, राशन वितरण, निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित हर क्षेत्र में योगी सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं। अस्पतालों पर व्यवस्था बेहतर हुई। आने वाले समय में फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीनों सीएचसी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होंगे। मंत्री ने कहा कि जर्जर सड़कों को बेहतर कराकर व पुल बनवाकर सुगम आवागमन सुनिश्चित किया गया। सागरपाली से बैरिया तक बंधे वाली सड़क का उच्चीकरण कार्य स्वीकृत कराया गया है। नरहीं से कामेश्वर धाम (कारो) तक 12 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कार्य हो रहा है, जिसका लोकार्पण जल्द होगा। बड़का खेत से कथरिया तक 24 करोड़ से सड़क का उच्चीकरण व चौड़ीकरण कार्य स्वीकृत है। चितबड़ागांव-कोपवां को जोड़ने वाले पुल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। कोट मझरिया-रामपुर चिट को जोड़ने वाला पुल भी बनने वाला है। फेफना की तमाम सड़कें बन रही हैं। विकास की गति आगे भी जारी रहेगी।

---------------------- फेफना में 100 से अधिक ओपेन जिम का कराएंगे निर्माण --

मंत्री ने कहा कि फेफना क्षेत्र में लगभग 100 ओपेन जिम बनाने की योजना है। खेल मंत्री होने के नाते यह कार्य प्राथमिकता पर है। नौजवान बांस की बल्ली व जुगाड़ के सहारे नहीं, बल्कि ओपन जिम के आधुनिक संसाधनों से अपनी फिटनेस कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 41 मिनी स्टेडियम बनाने का काम हो रहा है। दो हजार से अधिक खेल मैदान बनकर तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी