नगरा में 152 सफाई कर्मियों की तैनाती, फिर भी गांवों में गंदगी

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) खरुआंव गांव में तीन सफाईकर्मी तैनात हैं। ग्राम प्रधान कमलेश प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:08 PM (IST)
नगरा में 152 सफाई कर्मियों की तैनाती, फिर भी गांवों में गंदगी
नगरा में 152 सफाई कर्मियों की तैनाती, फिर भी गांवों में गंदगी

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : खरुआंव गांव में तीन सफाईकर्मी तैनात हैं। ग्राम प्रधान कमलेश प्रसाद का कहना है कि तीनों सफाईकर्मी कभी भी गांव में आते ही नहीं। गांव में गंदगी का अंबार है। नाबदान की नालियां बजबजा रहीं हैं। अधिकारियों को कई शिकायतें की गई हैं, लेकिन कार्रवाई सिफर है। सिर्फ इसी गांव में नहीं, बल्कि कई गांवों में यही बदहाली है। नगरा विकास खंड में 152 सफाई कर्मी तैनात हैं, लेकिन व्यवस्था रामभरोसे है। इनकी तैनाती जनसंख्या के आधार पर गांवों में हुई है। व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए न्याय पंचायत वार रोस्टर बनाया गया है। अपवाद के रुप में कुछ सफाई कर्मियों को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश गांवों में कर्मी आते ही नहीें। वे सिर्फ पे-रोल पर हस्ताक्षर करवाने ग्राम प्रधानों के दरवाजे पर पहुंचते हैं।

--वर्जन---

गांवों में उपस्थिति व सफाई कार्य के लिए सफाईकर्मियों को निर्देश दिया गया है। न्याय पंचायतवार रोस्टर भी बनाया गया है। समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। जिन सफाईकर्मियों की शिकायत मिल रही है उन पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की जा रही है। --- प्रमोद कुमार सिंह, एडीओ पंचायत, नगरा

chat bot
आपका साथी