कोरोना संक्रमित मिलने के कोषागार विभाग में हड़कंप

जिले में रविवार की शाम को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें एक कृष्णा नगर निवासी युवक जिल कोषागार का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी है। सोमवार को इसकी जानकारी होते ही कोषाधिकारी ममता सिंह ने पुरे कार्यालय को सैनिटाइज कराने के साथ ही अगले 24 घंटे के लिए बंद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:37 PM (IST)
कोरोना संक्रमित मिलने के कोषागार विभाग में हड़कंप
कोरोना संक्रमित मिलने के कोषागार विभाग में हड़कंप

जासं, बलिया : जिले में रविवार की शाम को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें एक कृष्णा नगर निवासी युवक जिला कोषागार का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी है। सोमवार को इसकी जानकारी होते ही कोषाधिकारी ममता सिंह ने पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराने के साथ ही अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया। वहीं उक्त कर्मचारी के सम्पर्क में आए अन्य कर्मचारियों की सैम्पलिग सर्विलांस टीम द्वारा की गई और सभी को रिर्पोट आने तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया। वहीं महिला अस्पताल की दाई के संक्रमित होने के बाद प्रसव कक्ष को बंद कर बगल के कमरे को प्रसव कक्ष बनाया गया है। जबकि उसके संपर्क में रहे कर्मचारियों का सैम्पल लेकर होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है। उधर क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही नगरा व रसड़ा थाने में हड़कंप मच गया। सीओ के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों, प्रभारी निरीक्षक व सभी एसआई की सोमवार को सैंपलिग हुई। नगरा सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने थाने पहुंचकर 40 लोगों का स्वैब सैंपल लिया। सीएचसी के अधीक्षक व नोडल अधिकारी डा. अमित कुमार राय ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक सभी को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी