आक्सीजन प्लांट के लिए धन देने के बाद भी विभाग लापरवाह

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 06:26 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट के लिए धन देने के बाद भी विभाग लापरवाह
आक्सीजन प्लांट के लिए धन देने के बाद भी विभाग लापरवाह

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए तीन महीने पूर्व 89 लाख रुपये सांसद निधि से दिया गया। बावजूद इसके केवल नींव खोदने का कार्य ही शुरू हो पाया है। अगर ऐसे ही कार्य होता रहा तो आक्सीजन प्लांट लगने में एक साल से ज्यादा वक्त लगेगा।

स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की मनमानी के कारण यह फाइल सीएमओ कार्यालय में धूल फांकती रही। विलंब होने पर जब मामला फिर सांसद के पास पहुंचा तो उनके हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को परियोजना निदेशक तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार ने नींव खोदवाना शुरू किया। सीएचसी सोनबरसा के अधीक्षक डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विलंब कुछ जरूर हुआ है कितु जल्द कार्य पूरा होगा।

chat bot
आपका साथी