कोटेदारों का धरना-प्रदर्शन, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

जासं बैरिया (बलिया) आल इंडिया फेयर प्राइस शाप फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तहसील कोटेदार संघ बैरिया के सरकारी उचित दर के विक्रेताओं ने रविवार को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को पत्रक सौपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:10 PM (IST)
कोटेदारों का धरना-प्रदर्शन, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
कोटेदारों का धरना-प्रदर्शन, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

जासं, बैरिया (बलिया): आल इंडिया फेयर प्राइस शाप फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तहसील कोटेदार संघ बैरिया के सरकारी उचित दर के विक्रेताओं ने रविवार को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी अशोक कुमार को पत्रक सौंपा गया।

पत्रक में कहा गया है कि 21 अक्टूबर से होने वाले खाद्यान्न व मिट्टी तेल का उठान तब तक नहीं करेंगे जब तक हमारी मांगों को प्रदेश सरकार मान नहीं लेती है। बैरिया, मुरलीछपरा व रेवती आंशिक के 170 सरकारी उचित दर विक्रेताओं ने कहा कि आल इंडिया फेयर प्राइस फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी के निर्देशानुसार मांग नहीं माने जाने तक प्रदेश के किसी भी कोटेदार खाद्यान्न व मिट्टी तेल का उठान नहीं करने का निर्णय लिया है।

कोटेदार संघ के जिला संरक्षक शिवनाथ सिंह ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में वाधवा कमेटी के अनुसार हर एक कोटेदारों को 30 से 35 हजार का वेतन दिया जाय, अन्य राज्यों की भांति प्रति किलो दो रुपये कमीशन दिया जाय। इसी एक्ट 3/7 का प्रावधान समाप्त हो। इसके अलावा जब ई-पास मशीन द्वारा 90 प्रतिशत तक खाद्यान्न वितरण हो रहा है। ऐसे में प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्या है, इसे बंद किया जाय। डोर टू स्टेप डिलेवरी की व्यवस्था लागू हो, गोदाम से हमें वाजिब वजन से खाद्यान्न मिले मांगे रखी गई है। तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी ने कहा कि कोटेदारों का दोहन बंद हो और हमारी मांगे पूरी हो अन्यथा के स्थिति में हम खाद्यान्न का उठान नहीं करेंगे।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला संरक्षक शिवनाथ सिंह, तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी, अनिल पांडेय, धर्मेन्द्र पासवान, शिवमंगल सिंह, श्रवण कुमार यादव, तारकेश्वर सिंह, संजय वर्मा, राजेंद्र यादव, जगजीवन राम, श्रीभगवान वर्मा, मनोज, योगेन्द्र सिंह, नवीन सिंह आदि कोटेदार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी