इमरजेंसी सुविधा को नियमित रूप से चलाने की मांग

जासं, दुबहड़ (बलिया) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी सुविधा बहाल करने की मांग पिछले कई वर्षों से उठती रही है। इसके लिए जिले के छात्र नेताओं ने अस्पताल प्रांगण में अनशन भी किया। इसके प्रभाव में जिले के अधिकारियों ने उक्त अस्पताल में इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध कराई, लेकिन इसके सुचारू रूप से न चलने के कारण क्षेत्र के लोगों को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संपूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 04:35 PM (IST)
इमरजेंसी सुविधा को नियमित रूप से चलाने की मांग
इमरजेंसी सुविधा को नियमित रूप से चलाने की मांग

जासं, दुबहड़ (बलिया) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी सुविधा बहाल करने की मांग पिछले कई वर्षों से उठती रही है। इसके लिए जिले के छात्र नेताओं ने अस्पताल प्रांगण में अनशन भी किया। इसके चलते जिले के अधिकारियों ने उक्त अस्पताल में इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध कराई, लेकिन इसके सुचारू रूप से न चलने के कारण क्षेत्र के लोगों को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संपूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। नागरिकों ने एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुचारू रूप से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं इमरजेंसी को नियमित चलाने की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है। दुबहड़ डिग्री कॉलेज के दर्जनों छात्र नेताओं ने इमरजेंसी सुविधा के सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी से मिलकर पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती के साथ ही अन्य सुविधाओं को नियमित रूप से मुहैया कराने की मांग की है। साथी छात्र नेताओं ने कहा कि अस्पताल के प्रांगण में पिछले दो वर्षों से निर्मित रैन बसेरा का लोकार्पण आज तक नहीं हो पाया जिससे इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त रैन बसेरा को समय से लोकार्पण करा कर लोगों की सुविधाओं के लिए समय से संचालित कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी