समिति को सशक्त बनाने का निर्णय

जासं, रसड़ा (बलिया) : पृथ्वीराज चौहान सेवा समिति की बैठक क्षेत्र के मिरनगंज ग्राम स्थित कैंप क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:32 PM (IST)
समिति को सशक्त बनाने का निर्णय
समिति को सशक्त बनाने का निर्णय

जासं, रसड़ा (बलिया) : पृथ्वीराज चौहान सेवा समिति की बैठक क्षेत्र के मिरनगंज ग्राम स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को हुई। इसमें समिति को सशक्त बनाने के साथ ही स्वजातीय बंधुओं के सामाजिक व शैक्षिक उत्थान पर विशेष बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जनता क्रांति पार्टी के प्रदेश प्रभारी कमलेश चौहान ने कहा कि चौहान समाज का योगदान देश के नव निर्माण में काफी अहम रहा है ¨कतु एकता के अभाव में आज यह समाज उपेक्षा का दंश झेल रहा है। समिति के द्वारा समाज को एकजुट कर इन्हें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में सबल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक के दौरान वयोवृद्ध कार्यकत्र्ता रामप्रताप चौहान द्वारा मिरनगंज में दान में दी गई भूमि पर भव्य कार्यालय सहित सामुदायिक सभा, वाचनालय आदि बनवाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर महासचिव गुलाबचंद्र चौहान, जितेंद्र चौहान, जंग बहादुर चौहान, वकील, रामाधार, प्रदीप चौहान, कन्हैया, मन्नु, गर्जन, महात्मादास, रामायन,धनजीत, ओपम्रकाश, उमाशंकर, लल्लन चौहान, मलाई प्रधान, सत्यनारायण आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रामप्रताप चौहान व संचालन धीरज चौहान ने किया।

chat bot
आपका साथी