चौथे दिन नहीं मिला शव, एसडीआरएफ मांग

बलिया चार दिन पूर्व टोंस नदी के सेमरा घाट पर मछली मारने के दौरान डूबे दो किशोर में से एक किशोर आतिफ का शव शुक्रवार को भी नही मिला। इसको लेकर पुलिस संग गांव के लोग परेशान है। ग्रामिणों संग किशोर की मां ने प्रशासन से एनडीआएफ के गोताखोर बुलाकर शव तलाश करने की गुहार लगाई है। लगातार तीन दिनों से पुलिस संग ग्रामप्रधान प्रतिनिधि दाऊ सिंह मुन्ना बहादुर नन्हे सिंह सहित कई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:08 AM (IST)
चौथे दिन नहीं मिला शव, एसडीआरएफ मांग
चौथे दिन नहीं मिला शव, एसडीआरएफ मांग

जागरण संवाददाता, बलिया : चार दिन पूर्व टोंस नदी के सेमरा घाट पर मछली मारने के दौरान डूबे दो किशोर में से एक किशोर आतिफ का शव शुक्रवार को भी नहीं मिला। इसको लेकर पुलिस संग गांव के लोग काफी परेशान हो गए है। ग्रामीणों संग किशोर की मां ने प्रशासन से एसडीआएफ के गोताखोर बुलाने की मांग प्रशासन से की है। लगातार तीन दिनों से पुलिस संग प्रधान प्रतिनिधि दाऊ सिंह, मुन्ना बहादुर, नन्हें सिंह सहित कई युवक उसकी शव की तालाश में गोताखोरों के साथ लगे हुए है। इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी में डूबा कोई भी शव 24 घंटे में पानी के ऊपर आ जाता है लेकिन चार दिन पूर्व डूबे आतिफ का शव अभी तक नहीं मिला। इसको लेकर तरह-तरह का चर्चाओं का बाजार गर्म है। आतिफ की मां ने प्रशासन से एसडीआरएफ बुलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी