गंगा में बह रहीं लाशें, सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में जुटी

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को कहा कि जनपद के अनेक स्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:48 PM (IST)
गंगा में बह रहीं लाशें, सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में जुटी
गंगा में बह रहीं लाशें, सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में जुटी

जागरण संवाददाता, बलिया: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को कहा कि जनपद के अनेक स्वास्थ केंद्रों पर बदइंतजामी है। इसको लेकर लोगों में गुस्सा और भय का माहौल है। वहीं स्वास्थकर्मी पूरी तन्मयता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गंगा में बहती लाशें सरकार की कलई खोल रही हैं। सरकार है कि आंकड़ों की बाजीगरी में व्यस्त है। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस महामारी काल में सरकार लोगों की मौत और संक्रमितों की संख्या छुपाने में जुटी है। मां गंगा के नाम पर राजनीति की रोटी सेंकने वाले लोगों की राजनीतिक कारगुजारी का प्रतिफल हैं उसमें तैरती लाशें। अगर कोरोना की पहली लहर के बाद ही सरकार ईमानदारी से लग गई होती तो यह दूसरी लहर इतनी भयावह नहीं होती। ऑक्सीजन और दवाई के अभाव में लोग मर रहे हैं। यह हत्या है।

chat bot
आपका साथी