संगीत में प्रवेश की तिथि 25 तक बढ़ी

ष्ठड्डह्लद्ग श्रद्घ द्गठ्ठह्लह्म4 द्बठ्ठ द्वह्वह्यद्बष् द्ग3ह्लद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र ह्लश्र 25ष्ठड्डह्लद्ग श्रद्घ द्गठ्ठह्लह्म4 द्बठ्ठ द्वह्वह्यद्बष् द्ग3ह्लद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र ह्लश्र 25ष्ठड्डह्लद्ग श्रद्घ द्गठ्ठह्लह्म4 द्बठ्ठ द्वह्वह्यद्बष् द्ग3ह्लद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र ह्लश्र 25ष्ठड्डह्लद्ग श्रद्घ द्गठ्ठह्लह्म4 द्बठ्ठ द्वह्वह्यद्बष् द्ग3ह्लद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र ह्लश्र 25ष्ठड्डह्लद्ग श्रद्घ द्गठ्ठह्लह्म4 द्बठ्ठ द्वह्वह्यद्बष् द्ग3ह्लद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र ह्लश्र 25ष्ठड्डह्लद्ग श्रद्घ द्गठ्ठह्लह्म4 द्बठ्ठ द्वह्वह्यद्बष् द्ग3ह्लद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र ह्लश्र 25ष्ठड्डह्लद्ग श्रद्घ द्गठ्ठह्लह्म4 द्बठ्ठ द्वह्वह्यद्बष् द्ग3ह्लद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र ह्लश्र 25

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:03 PM (IST)
संगीत में प्रवेश की तिथि  25 तक बढ़ी
संगीत में प्रवेश की तिथि 25 तक बढ़ी

जासं, बलिया: टाउन डिग्री कॉलेज के संगीत अध्ययन केंद्र में संगीत गायन, वादन एवं नृत्य विषय में अब 25 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 25 अक्टूबर तक किया गया है। महाविद्यालय के संगीत विभाग के प्रवक्ता अरविद उपाध्याय ने बताया कि इन विषयों में 5 वर्ष से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य संस्थान में अध्ययनरत होते हुए भी प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश को इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के संगीत विभाग में दोपहर 12:30 से शाम तीन बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी