सड़क की पटरियों पर झाड़-झंखाड़ से खतरा

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : क्षेत्र के ¨सगही चट्टी से सलेमपुर तक मुख्य सड़क की पटरियो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:31 PM (IST)
सड़क की पटरियों पर झाड़-झंखाड़ से खतरा
सड़क की पटरियों पर झाड़-झंखाड़ से खतरा

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : क्षेत्र के ¨सगही चट्टी से सलेमपुर तक मुख्य सड़क की पटरियों पर इन दिनों बड़े-बड़े झाड़-झंखाड़ उग जाने से यात्रियों को भारी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। आए दिन वाहन व राहगीर सड़क से उतरकर खाई में चले जा रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं भी घटित हो रही हैं। इस मार्ग पर खड़सर, महराजपुर, नरला, जाम, नराक्ष, बसहनी, बर्रेबोझ, कैथी आदि गांवों के सैकड़ों लोग वाहनों से आते-जाते हैं। विगत एक महीने से पटरियों के किनारे बड़े-बड़े, खर-पतवार, पतलो, कुश सहित काफी मात्रा में झाड़-झंखाड़ उग आने से इस मार्ग पर चलना खतरों से खेलने के बराबर होकर रह गया है। क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मार्ग की पटरियों को पूरी तरह सफाई कराए जाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

chat bot
आपका साथी