जर्जर सड़क पर आए दिन हो रहे हादसे

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : ब्लाक क्षेत्र के जर्जर सूर्यपुरा-शिवपुर संपर्क मार्ग क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 10:36 PM (IST)
जर्जर सड़क पर आए दिन  हो रहे हादसे
जर्जर सड़क पर आए दिन हो रहे हादसे

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : ब्लाक क्षेत्र के जर्जर सूर्यपुरा-शिवपुर संपर्क मार्ग को बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, सबने अब तक कोरा आश्वासन ही दिया। सबसे ज्यादा खराब सूर्यपुरा शिवमंदिर से दलित बस्ती तक लगभग चार सौ मीटर तक की सड़क है जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं, वहीं इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

इसी मार्ग से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों का रोजाना बलिया आना-जाना लगा रहता है। उक्त सड़क की मरम्मत के लिए एक माह पूर्व गिट्टी भी डाली गई तो लगा कि अब गड्ढे वाली सड़क से मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन शुक्रवार के दिन ठेकेदार द्वारा ट्रैक्टर लगाकर गिट्टी उठवाए जाने लगी तब ग्रमीणों ने इसका कारण जानना चाहा। बताया गया कि अधिकारियों के आदेश से ही उठाया जा रहा है। इस सड़क के लिए बजट अभी नहीं मिला है। क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भी वही हाल है जो पहले होता था। उससे थोड़ा बढ़कर ही भ्रष्टाचार इस सरकार में हो रहा है। यह कैसा विकास है जब सड़क के लिए बजट नहीं था तो गिट्टी क्यों गिराई। यह बात लोगों की समझ से परे है। प्रशासन की इस कार्यवाही से लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी