जर्जर व लटकते विद्युत तारों से खतरा

जासं रसड़ा (बलिया) रसड़ा में लगे विद्युत तार व खंभे अनेक स्थानों पर जर्जर होकर जानलेवा साबित हो रहे हैं। जर्जर तारों से विद्युत आपूर्ति के कारण हमेशा खतरा मंडराता रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:39 PM (IST)
जर्जर व लटकते विद्युत तारों से खतरा
जर्जर व लटकते विद्युत तारों से खतरा

जासं, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा में लगे विद्युत तार व खंभे अनेक स्थानों पर जर्जर होकर जानलेवा साबित हो रहे हैं। जर्जर तारों से विद्युत आपूर्ति के कारण हमेशा खतरा मंडराता रहता है। इन्हीं तारों से विद्युत आपूर्ति एक से दूसरे खंभे पर की जाती है। इन खंभों के बीच की दूरी में पड़ने वाले हरे व सूखे पेड़ों से नंगे तार हमेशा सम्पर्क में आते रहते हैं। इस कारण बार-बार स्पार्किंग के साथ कोई न कोई खराबी होती रहती है। स्पार्किंग होने पर लोग दहशत में आ जाते हैं। इसकी सूचना विभाग को देने पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है लेकिन इस संदर्भ में कोई ठोस कदम न उठाकर पुन: आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाती है। कहीं-कहीं तो विद्युत तार व टेलीफोन तार एक दूसरे से सम्पर्क करते हैं। जर्जर हो चुके नंगे तारों को विभाग द्वारा बदलने की जगह बांस की फठी लगाकर काम चलाया जा रहा है। इससे कभी भी उक्त तारों के टूटने का डर बना रहता है। सबसे दयनीय स्थिति गांवों की है जहां आए दिन जर्जर विद्युत तार टूटते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी