साइबर सेल ने 1.53 लाख रुपये कराए वापस

साइबर सेल ने धोखाधड़ी से चार व्यक्तियों के खाते से निकाली कुल धनराशि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 07:17 PM (IST)
साइबर सेल ने 1.53 लाख रुपये कराए वापस
साइबर सेल ने 1.53 लाख रुपये कराए वापस

जागरण संवाददाता, बलिया: साइबर सेल ने धोखाधड़ी से चार व्यक्तियों के खाते से निकाली कुल धनराशि 1,53, 189 हजार रुपये को वापस खाते में आया। इससे पीड़ितों ने राहत की सांस ली है। सिकंदरपुर निवासी ओमप्रकाश चौधरी ने 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को से मिलकर बड़ौदा यूपी बैंक के खाते से घोखाधड़ी से 37 हजार रुपये निकालने की शिकायत की। इनके कोतवाली निवासी अंकित उपाध्याय 1,03, 689, जेपी नगर निवासी भूपेन्द्र तिवारी 3500 व रसड़ा निवासी मिथलेश सिंह ने नौ हजार रुपये एसबीआई बैंक के खाते से निकालने का प्रार्थना पत्र दिया। एसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर साइबर सेल ने शिकायत को संज्ञान में लेकर विविध कार्रवाई कर बुधवार को शिकायतकर्ताओं के खातों में धनराशि वापस कर दी। इसमें ओमप्रकाश को दस हजार व अंकित उपाध्याय को 72217 रुपये कम आया है।

chat bot
आपका साथी