आठ पेयजल टंकियों में दौड़ा लापरवाही का करेंट

जागरण संवाददाता बलिया बिजली विभाग की लापरवाही इस समय जिले के 20 हजार गरीब परिवारों पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:29 PM (IST)
आठ पेयजल टंकियों में दौड़ा लापरवाही का करेंट
आठ पेयजल टंकियों में दौड़ा लापरवाही का करेंट

जागरण संवाददाता, बलिया : बिजली विभाग की लापरवाही इस समय जिले के 20 हजार गरीब परिवारों पर भारी पड़ रही है। जल जीवन मिशन से पेयजल की आठ टंकियों से आपूर्ति इसलिए नहीं शुरू हो पा रही है क्योंकि उन्हें बिजली चाहिए। उत्तर प्रदेश जल निगम ने करीब 30 लाख रुपये कनेक्शन राशि भी जमा कर दिया है, लेकिन बिजली विभाग इन्कार कर रहा है। अफसोस, कनेक्शन आवंटित नहीं किया गया, महीनों से दो विभागों के बीच सिर्फ पत्र रेंग रहे हैं। इसके लिए जल निगम ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के इंजीनियरों को आधा दर्जन अनुस्मारक पत्र लिखे हैं। वर्ष 2019 से 21 के मध्य कुल 18 टंकियों का निर्माण हुआ था, इसमें सात चालू हो गई हैं। लेकिन तीन अलग अलग कारणों से अधूरी पड़ी हैं। आठ तैयार हैं उन्हें कनेक्शन मिले तो आर्सेनिक मुक्त पेयजल आपूर्ति सुलभ हो। ऐसा नहीं होने से अधिकांश परिवार बीमारियों की गिरफ्त में हैं। इन गांवों में पाइपलाइन से आपूर्ति दूर की कौड़ी बन गई है।

----

इन पेयजल टंकियों को चाहिये बिजली कनेक्शन : मंगरौली, रूकुनपुरा, बसना बहादुरपुर, भोजपुर, रामपुर, मर्चीखुर्द, उदयपुरा व मुंडेरा।

----

यूपी जल निगम ने इन तारीखों पर भेजे रिमाइंडर : 4 अगस्त 2019, 21 नंबर 2019, 1 जनवरी 2020, 7 जनवरी 2020, 20 जनवरी 2020, 31 जनवरी 2020 व 21 जुलाई 2020

----

जनपद के कई विकास खंडों में पेयजल टंकी बनकर तैयार है। बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण इसका संचालन नहीं हो पा रहा है जबकि इसकी धनराशि बिजली विभाग को आवंटित की जा चुकी है।

- अंकुर श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम

----

जल निगम की तरफ से अभी तक धनराशि नहीं मिली है। पैसा जमा करने के बाद कनेक्शन देने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

- आरके जैन, अधीक्षण अभियंता।

chat bot
आपका साथी