पानी में प्रवाहित हुआ करेंट, शिकायत के बाद भी अनदेखी

हादसे होते रहते हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:32 PM (IST)
पानी में प्रवाहित हुआ करेंट, शिकायत के बाद भी अनदेखी
पानी में प्रवाहित हुआ करेंट, शिकायत के बाद भी अनदेखी

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : हादसे होते रहते हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं करते। शोभा छपरा गांव में तीन युवकों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं है कि तहसील क्षेत्र के जमालपुर गांव में नीचे जल निगम और विद्युत विभाग की लापरवाही से पानी में करेंट प्रवाहित होने लगा। जल निगम ने पेयजल सप्लाई का पाइप पहले से बिछाया है। इसी के ऊपर ट्रैक्टर से ड्रिल विद्युत विभाग ने बिजली का खंभा गाड़ दिया। पानी टंकी जब चालू हुई तो खंभा हिलने लगा।बिजली के तार का स्पर्श पानी से हो गया। इस स्थिति से अवगत ग्रामीणों की ओर से जमालपुर गांव के भूतपूर्व सैनिक सचिन सिंह ने विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर 2 दिन पूर्व शिकायत दर्ज करा दी।

chat bot
आपका साथी