सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 42 जोड़े

42 ष्श्रह्वश्चद्यद्गह्य द्वड्डह्मह्मद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ड्ड द्दह्मश्रह्वश्च द्वड्डह्मह्मद्बड्डद्दद्ग42 ष्श्रह्वश्चद्यद्गह्य द्वड्डह्मह्मद्बद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:02 AM (IST)
सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 42 जोड़े
सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 42 जोड़े

जासं, बलिया: विकासखंड मनियर के बड़ागांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 42 जोड़े एक- दूजे के हो गए। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, डीएम हरि प्रताप शाही, एसपी देवेंद्र नाथ समेत अन्य अतिथियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

सांसद ने कहा कि यह योजना कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है। अब बेटी किसी के ऊपर बोझ बनकर नहीं रहेगी। जिलाधिकारी ने योजना से जुड़ी जानकारी साझा की। वहां मौजूद लोगों से अपील की कि कमजोर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को ऐसी योजना से लाभान्वित कराएं। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी समेत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी