कोरोना संक्रमित दो लोगों की हुई मौत

कोरोना का दूसरा लहर पूरी तरह से लोगों पर आफत बन कर टूट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:20 PM (IST)
कोरोना संक्रमित दो लोगों की हुई मौत
कोरोना संक्रमित दो लोगों की हुई मौत

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना का दूसरा लहर पूरी तरह से लोगों पर आफत बन कर टूट गया है। दिन-प्रतिदिन मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को कोरोना पाजिटिव दो लोगों की मौत से हर कोई सहम गया। इस तरह अब मरने वालों की कुल संख्या 138 हो गई है। इसके बाद भी शहर से लेकर गांव तक ज्यादातर लोग मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजारों में भीड़ जस की तस हो रही है। ऐसे में स्थित खतरनाक होती जा रही है।

--------------------- सीयर सीएचसी के सभी डाक्टर हुए पाजिटिव, जब तक हूं डटा रहूंगा जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): सीयर सीएचसी के अधीक्षक को छोड़ अब सभी डॉक्टर और अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। अस्पताल के इकलौते बचे डाक्टर और तीन अन्य स्वस्थ्यकर्मी समेत 61 लोगों की कोविड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके कारण अब अस्पताल के इमरजेंसी सेवा पर भी ग्रहण लग सकता है। अधीक्षक डॉ. तनवीर आजम ने बताया कि जब तक मैं ठीक हूं, ड्यूटी पर जमा रहूंगा।बताया कि यहां सिर्फ नगर में ही करीब 92 कोरोना मरीज है और पूरे सीयर ब्लॉक में करीब 275 मरीज एक्टिव है। ---------- कोरोना से शिक्षक की मौत जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी सु²ष्ट बाबा प्राथमिक विद्यालय सु²ष्टपुरी के सहायक अध्यापक रामदेव सिंह उर्फ डिग्री सिंह (57) की मौत गुरुवार की शाम लगभग चार बजे कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। 12 अप्रैल को उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें बसंतपुर के एल-2 में भर्ती कराया गया। वहां से 19 अप्रैल को चिकित्सकों ने आजमगढ़ रेफर कर दिया। स्थिति सामान्य बताते हुए वहां से भी चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया। इसके बाद उनकी मौत हो गई। -------- कोरोना से हार गए पूर्व प्रधान जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : पूर्व प्रधान एवं एएसएम कान्वेंट स्कूल सुखपुरा के प्रबंधक का असामयिक निधन कोरोना संक्रमण के चलते गुड़गांव में इलाज के दौरान बुधवार की रात हो गया। इससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वे ग्राम पंचायत सुखपुरा के 2005 से 2010 तक प्रधान रहे। उनकी मां उर्मिला सिंह निवर्तमान ग्राम प्रधान हैं। विभिन्न पदों का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने आज एक दिन के लिए प्रचार अभियान स्थगित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी