कोरोना पाजिटिव मरीजों का बढ़ा ग्राफ, मिले 194 नए संक्रमित

21194 कुल पुष्ट केस 1742 सोमवार को जांच 194 सोमवार को पाजिटिव केस 2100

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:00 PM (IST)
कोरोना पाजिटिव मरीजों का बढ़ा ग्राफ, मिले 194 नए संक्रमित
कोरोना पाजिटिव मरीजों का बढ़ा ग्राफ, मिले 194 नए संक्रमित

नंबर गेम

21194: कुल पुष्ट केस

1742: सोमवार को जांच

194: सोमवार को पाजिटिव केस

2100: कुल एक्टिव केस

00: मौत

03 : डिस्चार्ज जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार जिले में धीरे-धीरे थमती दिखाई दे रही है। इधर दो दिनों में पाजिटिव मरीज सौ से कम मिलने के बाद फिर 194 नए मिल गए। पाजिटिव मरीजों की संख्या सौ से पार होने पर चिताएं बढ़ जा रही हैं। मौत का भी सिलसिला दूसरे दिन भी थमा रहा। इससे प्रशासन संग आम जनता ने थोड़ी राहत की सांस ली हैं। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 194 पाजिटिव मरीज मिले। एक दिन पूर्व 80 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में 1742 लोगों की जांच की गई। जिले में 2100 कुल एक्टिव केस मिले। वहीं 21194 पुष्ट केस हो गए हैं। बैरिया में फिर फटा कोरोना बम, 70 मिले संक्रमित

बैरिया : क्षेत्र में सोमवार को फिर हुआ कोरोना विस्फोट। मुरली छपरा व बैरिया ब्लाक क्षेत्र के गांवों में कुल 70 कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी सूची में 37 लोग बैरिया विकास खंड तथा मुरली छपरा विकासखंड क्षेत्र के गांवों में 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बैरिया ब्लाक क्षेत्र के नवका गांव, भीखाछपरा, चकिया, मधुबनी, दयाछपरा, चांदपुर, करमानपुर, जमालपुर, तिवारी के मिल्की, वशिष्ठ नगर, देवकीछपरा, बैरिया, तालिबपुर, रानीगंज बाजार, दुर्जनपुर, गोंहिया छपरा तथा बीवी टोला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मुरली छपरा ब्लॉक क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, धतूरी टोला, नवका टोला, टोला शिवनराय, कर्णछपरा, दोकटी, भवन टोला, दलजीत टोला व बहुआरा शामिल में भी मरीज मिले है।

chat bot
आपका साथी