कोरोना से पांच की मौत, 369 मिले नए संक्रमित

20708 कुल पुष्ट केस 3176 गुरुवार को जांच 369 गुरुवार को पाजिटिव केस 3062 क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:29 PM (IST)
कोरोना से पांच की मौत, 369 मिले नए संक्रमित
कोरोना से पांच की मौत, 369 मिले नए संक्रमित

नंबर गेम

20708: कुल पुष्ट केस

3176: गुरुवार को जांच

369: गुरुवार को पाजिटिव केस

3062: कुल एक्टिव केस

05: मौत

00 : डिस्चार्ज जागरण संवाददाता, बलिया : एक दिन ठहराव के बाद मौत के आंकड़े ने गुरुवार को चौका दिया। बसंतपुर एल-2 में इलाज करा रहे चार मरीज संग फेफना एल-1 में एक मरीज की मौत हो गई। बुधवार को मौत के ठहराव की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली थी। सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में लापरवाही जारी है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। कोरोना अब पूरी तरह से गांवों में फैल चुका है। इसकी रोकथाम के लिए प्रशासनिक अमला का प्रयास अभी धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। शहर में बाजार खुलने के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोरोना पाजिटिव 369 मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 3176 लोगों की जांच की। जिले में 3062 कुल एक्टिव केस मिले। वहीं 20708 पुष्ट केस हो गए हैं। न मुंह पर मास्क और न शारीरिक दूरी का ख्याल

बांसडीह : न मुंह पर मास्क और न ही शारीरिक दूरी का ख्याल। ऐसे में कैसे कोरोना को हराएंगे। प्रतिदिन सुबह केवरा में लगने वाली सब्जी मंडी में खरीदार मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। वही हाल सब्जी व्यापारियों का है। इस गांव सहित आसपास सर्दी खांसी, बुखार से पीड़ित लोग हैं। मुख्य सड़क पर लगने वाली इस मंडी में आने जाने वालों की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। बुखार व सांस लेने में परेशानी से हो रही मौत, ग्रामीणों में दहशत

कसेसर : नगरा ब्लाक क्षेत्र के करौंदी में बुखार के बाद सांस लेने में परेशानी के बाद लगातार मौतें हो रही हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दस दिन में आठ मौत हो जाने से लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत बनी हुई है। तबीयत खराब होने के बाद लोग सीधे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी