बाजारों में लापरवाही, कैसे टूटेगी कोरोना की चेन

जागरण संवाददाता बलिया कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना क‌र्फ्यू का असर मंगल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:15 PM (IST)
बाजारों में लापरवाही, कैसे टूटेगी कोरोना की चेन
बाजारों में लापरवाही, कैसे टूटेगी कोरोना की चेन

जागरण संवाददाता, बलिया: कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना क‌र्फ्यू का असर मंगलवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं रहा। बाजारों व दुकानों पर आम दिनों की तरह लोग अपना काम काज करते मिले। चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन रोड व सबसे अधिक सिनेमा रोड पर लोगों की भीड़ देखी गई।

नगरा : बाजार में सुबह 8 बजते ही दुकानें खुल गईं। दोपहर बाद तक भीड़ लगी रही। शारीरिक दूरी के नियमों की जमकर अनदेखी की गई।

गड़वार : सुबह सात से 11 बजे तक बाजार में भीड़ रही। थाना चौराहा से लेकर त्रिकालपुर तिराहे तक वाहनों के कारण जाम लग गया।

रसड़ा : पुलिस के वाहन से निकली सायरन की आवाज सुनकर कस्बे में दुकानें बंद हो जा रही है और फिर पुलिस की गाड़ी आगे बढ़ते ही दुकानें आंशिक रूप से खुल जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी