थोड़ी राहत, मिले 80 नए संक्रमित

21002 कुल पुष्ट केस 2275 रविवार को जांच 80 रविवार को पाजिटिव केस 2348

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:42 PM (IST)
थोड़ी राहत, मिले 80 नए संक्रमित
थोड़ी राहत, मिले 80 नए संक्रमित

नंबर गेम

21002: कुल पुष्ट केस

2275: रविवार को जांच

80: रविवार को पाजिटिव केस

2348: कुल एक्टिव केस

00: मौत

03 : डिस्चार्ज जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार जिले में थमती दिखाई दे रही है। इधर दो दिनों में पाजिटिव मरीज सौ से कम मिले। वहीं मौत का भी सिलसिला थमने लगा है। इससे प्रशासन संग आम जनता ने राहत की सांस ली है। रविवार को 80 पाजिटिव मरीज मिले। इसके एक दिन पूर्व 38 मरीज मिले थे। इधर दो दिनों से लोगों के चैन लेने वाले आंकड़े रहे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2275 लोगों की जांच की गई। जिले में 2348 कुल एक्टिव केस मिले। वहीं 21002 पुष्ट केस हो गए हैं। 210 का हुआ कोविड टेस्ट

बिल्थरारोड : सीयर सीएचसी पर को 190 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। साथ ही 210 लोगों का सैंपल कोविड जांच के लिए भेजा गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. तनवीर अहमद ने बताया कि आज के कोविड रिपोर्ट में महज एक पाजिटिव केस मिला है किंतु इनका गुरुवार को ही बलिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया था। संक्रमितों की ट्रेसिग राम भरोसे, नहीं हो रही सैंपलिग

पूर : पांच मई से शुरू हुआ कोविड ट्रेसिग व टेस्टिग अभियान जिले का ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ाम हो गया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की मनमानी की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिन ब दिन संक्रमण की जद में आ रहे है। पिछले 11 दिनों के अंतराल में सैंपलिग की कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं कि गयी है।

chat bot
आपका साथी