वैक्सीन से करिए यारी, भागेगी महामारी

कोरोना महामारी में डरने की नहीं अब लड़ने की जरूरत है। इसे हिम्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 04:08 PM (IST)
वैक्सीन से करिए यारी, भागेगी महामारी
वैक्सीन से करिए यारी, भागेगी महामारी

जागरण संवाददाता, बलिया: कोरोना महामारी में डरने की नहीं अब लड़ने की जरूरत है। इसे हिम्मत के बल पर ही हराया जा सकता है। सरकार की गाइड लाइन का पालन अति आवश्यक है। 45 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन भी जरूरी है। गाइड लाइन के अनुसार सभी को सेंटरों पर जाकर टीकाकरण करना चाहिए।

कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता में वृद्धि टीका कर रहा है इसलिए हर किसी को सेंटरों पर जाकर वैक्सीन लगवाना चाहिए। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।-

-डा. संतोष चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक, जिला अस्पताल। तेजी से फैल रही महामारी को देखते हुए मैंने भी टीका लगवाने का निर्णय लिए। मैं सेंटर पर जाकर वैक्सीन लिया। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।

-ईश्वर दयाल मिश्र, शिक्षक, टीडी इंटर कालेज। वैश्विक महामारी हर किसी को अपनी आगोश में लेने का आतुर है। ऐसे में बचाव के लिए टीका अति आवश्यक है इसलिए मैंने भी वैक्सीन की डोज ली।

-अनिल कुमार, व्यापारी देश व समाज की सुरक्षा को देखते हुए मैंने भी टीका लगवाया। मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सरकार के इस अभियान में सभी को सहयोग देना चाहिए।

-योगेंद्र नाथ पांडेय, चीफ फर्मासिस्ट।

chat bot
आपका साथी