परामर्श के लिए इन नंबरों पर डॉक्टरों से करें संपर्क

कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन जिला प्रशासन ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:39 PM (IST)
परामर्श के लिए इन नंबरों पर डॉक्टरों से करें संपर्क
परामर्श के लिए इन नंबरों पर डॉक्टरों से करें संपर्क

जागरण संवाददाता, बलिया : कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के संबंध में लोगों को आसानी से चिकित्सा संबंधी परामर्श के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के हेल्पलाइन नंबर पहले से ही जारी कर दिए हैं। कहा कि आम जनमानस को कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं और इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीएमओ के मोबाइल 8005192638 पर भी संपर्क किया जा सकता है। कोविड से जुड़ी सलाह के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

डॉ. मनोज कुमार, फिजिशियन 9839151615,

डॉ. रमन कुमार झा, फिजिशियन 9452927085,

डॉ. एसएन राय, सर्जन 9162385500,

डॉ. सौरभ सिंह, सर्जन 696383810,

डॉ. जयंत राय, आर्थो सर्जन 9956084998,

डॉ. संजय श्रीवास्तव, आर्थो सर्जन 9205570105,

डॉ. मिथिलेश सिंह, ईएनटी सर्जन

9793168899,

डॉ. शैलेंद्र कुमार, ईएनटी सर्जन 9557671591,

डॉ. सिद्धार्थमणि दुबे, बाल रोग विशेषज्ञ

7007506011, डॉ. अनुराग सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ 6388853415

--------------

कोविड-19 से जुड़ी सेवा या समस्या के लिए कंट्रोल रूम को करें फोन

बलिया: कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी सलाह व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास भवन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चार हेल्पलाइन नंबर चालू है। डीएम अदिति सिंह ने बताया कि 05498-220827, 05498-221856, 05498-223918, 9454417979 पर कभी भी फोन कर कोविड से जुड़ी सलाह या समस्या बताई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी