बिजली की दु‌र्व्यवस्था से आजिज उपभोक्ता, आक्रोश

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से उप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 05:54 PM (IST)
बिजली की दु‌र्व्यवस्था से आजिज उपभोक्ता, आक्रोश
बिजली की दु‌र्व्यवस्था से आजिज उपभोक्ता, आक्रोश

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता त्रस्त आ चुके हैं। उपभोक्ता बार-बार शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं लेकन सुधार नहीं हो रहा है। इस उमस भरी भीषण गर्मी में लोग बिजली के अभाव में बिलबिला रहे हैं। बैरिया का नगर विद्युत उपकेंद्र हो या ग्रामीण विद्युत उप केंद्र, लोक धाम ठेकहां का विद्युत उपकेंद्र हो या फिर जयप्रकाश नगर, हर जगह स्थिति बद से बदतर है। गांवों के लिए 18 घंटे तथा तहसील मुख्यालय के लिए 22 घंटे बिजली देने के शासन के निर्देश को बिजली विभाग ठेंगा दिखा रहा है। बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि बल्ब की रोशनी ढिबरी की तरह दिखती है, पंखे चलने के जगह रेंगते हैं। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है बैरिया ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता विनोद भारद्वाज की सरकारी मोबाइल हमेशा बंद रहती है। एसडीओ व अधिशासी अभियंता उपभोक्ताओं का फोन उठाते ही नहीं है। अधीक्षण अभियंता उपभोक्ताओं के प्रति जरूर संवेदनशील रहते हैं कितु मातहत अपने यूनियन के दम पर उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। व्यवस्था सुधारने के प्रति जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी