घटिया ईंट से नाली निर्माण, ठेकेदार को चेतावनी

नगर पंचायत के नगरा बाजार के घोसी मार्ग पर जल निकासी के लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:13 PM (IST)
घटिया ईंट से नाली निर्माण, ठेकेदार को चेतावनी
घटिया ईंट से नाली निर्माण, ठेकेदार को चेतावनी

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : नगर पंचायत के नगरा बाजार के घोसी मार्ग पर जल निकासी के लिए बन रही नाली में दोयम दर्जे के ईंटों का प्रयोग किए जाने की शिकायत पर मंगलवार को धमके ईओ संजय कुमार राव नाराज हो गये। उन्होंने मौके पर मौजूद ठीकेदार को फटकार लगाते हुए खराब ईंटों को वापस कराया। खराब ईंटों से बनी नाली को ढहा दिया। वहीं अव्वल ईंटों को मंगा कर निर्माण शुरू कराया। ठीकेदार को चेताया कि यदि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। बाजार के घोसी मार्ग पर सड़क के किनारे नाली का निर्माण हो रहा है। आरोप है कि नाली निर्माण में द्वितीय व तृतीय श्रेणी के ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायत बाजारवासियों ने एसडीएम रसड़ा व ईओ से की थी। उपजिलाधिकारी प्रभुदयाल के निर्देश पर पहुंचे ईओ ने घटिया निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए दोयम दर्जे के ईंटों को वापस कराया। इसके पूर्व एसडीएम ने भी निर्माण कार्य को देखा था।

chat bot
आपका साथी