प्लेटफार्म के दोनों छोर से जुड़ाव, नया फुट ओवरब्रिज चालू

जागरण संवाददाता बलिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से चार को जोड़ने वाला नया फुट ओवर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:30 PM (IST)
प्लेटफार्म के दोनों छोर से जुड़ाव, नया फुट ओवरब्रिज चालू
प्लेटफार्म के दोनों छोर से जुड़ाव, नया फुट ओवरब्रिज चालू

जागरण संवाददाता, बलिया : रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से चार को जोड़ने वाला नया फुट ओवरब्रिज चालू कर दिया गया है। इसका निर्माण पिछले दो वर्षों से चल रहा था। तीन करोड़ से फुट ओवरब्रिज व स्वचालित सीढ़ी का कार्य हुआ है। सोमवार को किसान आंदोलन के कारण प्लेटफार्म पर बिना टिकट प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहे। बाजार और ट्रेन पकड़ने के लिए हर किसी ने नए फुट ब्रिज का प्रयोग किया। इस पर काफी चहल पहल रही, इसके शुरू होने से सिविल लाइन क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को ट्रैक पार करने से मुक्ति मिली।---------------

नौ माह पहले तोड़ा गया था 125 वर्ष पुराना ओवरब्रिज

शहर दो हिस्सों में बंटा है। पहला सिविल लाइन तो दूसरा चौक क्षेत्र। चौक में मुख्य बाजार है और सिविल लाइन में सभी प्रशासनिक कार्यालय और जिले की सबसे ज्यादा आबादी है। रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड के सामने फुटओवर ब्रिज था, यह ब्रिज छोटी लाइन के समय का था, जो करीब 125 वर्ष पुराना था। प्रतिदिन हजारों यात्री आते-जाते थे। रेलवे ने प्लेटफार्म चार का विद्युतीकरण करने के लिए जनवरी में इसे तोड़ दिया, इसके चलते हजारों लोग रेलवे पटरी पार करते हए आने-जाने को विवश थे।

chat bot
आपका साथी