अनुभवों को आचरण में उतारें प्रशिक्षणार्थी

जासं रसड़ा (बलिया) राष्ट्र के नव निर्माण में देश के छात्र-छात्राओं की मुख्य भूमिका है। वे अपने अध्ययन एवं शोध से ज्ञान के नए व्योम की उड़ान भर रहे हैं वहीं शिक्षालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अनुशासन सेवा व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर श्रेष्ठ व सुयोग्य नागरिकों के दायित्वों की भूमिका निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:48 PM (IST)
अनुभवों को आचरण 
में उतारें प्रशिक्षणार्थी
अनुभवों को आचरण में उतारें प्रशिक्षणार्थी

जासं, रसड़ा (बलिया) : राष्ट्र के नव निर्माण में देश के छात्र-छात्राओं की मुख्य भूमिका है। वे अध्ययन एवं शोध से ज्ञान के नए व्योम की उड़ान भर रहे हैं। शिक्षालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अनुशासन, सेवा व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर श्रेष्ठ व सुयोग्य नागरिकों के दायित्वों की भूमिका निभा रहे हैं। राधा मोहन किसान मजदूर पीजी कालेज नियामतपुर कंसो के छात्र- छात्राओं द्वारा बुधवार को आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में प्राचार्य डा.भज्जूरामा त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं। केशरी देवी, रणधीर ¨सह व डा.कमलेश ठाकुर संग छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए विभिन्न शिविरों का बहुत ही सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। कृष्ण धारी ¨सह ने कहा कि रासेयो में प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राएं अनुशासित, ईमानदार, परिश्रमी होते हैं। प्रशिक्षण के दौरान सीखे अनुभवों को आचरण में उतारने का आह्वान किया। मनोज, धर्मेंद्र ¨सह, कंचन, बाल्मीकि आदि थे। संचालन शशि कांत ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी