जिला अस्पताल परिसर से गायब कर दी सीमेंटेड ईंट, बैठी जांच

जागरण संवाददाता बलिया भीलों ने बांट लिया जंगल और राजा को खबर तक नहीं। कुछ ऐसा ही खे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:16 PM (IST)
जिला अस्पताल परिसर से गायब कर दी सीमेंटेड ईंट, बैठी जांच
जिला अस्पताल परिसर से गायब कर दी सीमेंटेड ईंट, बैठी जांच

जागरण संवाददाता, बलिया : भीलों ने बांट लिया जंगल और राजा को खबर तक नहीं। कुछ ऐसा ही खेल जिला अस्पताल में हुआ है। इसके परिसर से हजारों सीमेंटेड ईंट बिना टेंडर के ही गायब कर दी गईं। शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की मानें तो जिस ठीकेदार को अस्पताल परिसर में ईंट बिछाने का काम मिला था, वही रात के अंधेरे में ट्राली पर लादकर सभी पुरानी ईंटें लेते गया। ईंटों की लागत करीब छह लाख रुपये है। उन ईंटों को पैथोलाजी के पीछे बिछवाने की तैयारी थी। इसके पूर्व आक्सीजन पाइप लाइन सहित कई कीमती सामान अस्पताल से यूं ही गायब हो चुके हैं।

-----------

अस्पताल परिसर से निकाली गई पुरानी ईंट गायब होने की शिकायत मिली है। विभाग द्वारा किसी को टेंडर या ईंट ले जाने की स्वीकृति नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। संबंधित पर हर हाल में कार्रवाई होगी।

- डा. बीके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल।

chat bot
आपका साथी