वर्षों से बंद पड़ा सोनकी भाट का राजकीय नलकूप

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : पिछले 11 वर्षों से खराब पड़ा है सोनकी भाट का 152 बीजी रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:44 PM (IST)
वर्षों से बंद पड़ा सोनकी भाट का राजकीय नलकूप
वर्षों से बंद पड़ा सोनकी भाट का राजकीय नलकूप

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : पिछले 11 वर्षों से खराब पड़ा है सोनकी भाट का 152 बीजी राजकीय नलकूप। इस राजकीय नलकूप के खराब होने के कारण सैकड़ों एकड़ खेत अ¨सचित रह जा रहे हैं। इससे खरीफ व रबी दोनों फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ता है। पांच दशक पूर्व यहां पूर्व विधायक स्व.मैनेजर ¨सह के प्रयास से नलकूप विभाग ने नलकूप स्थापित किया था, जो एक दशक से बंद पड़ा हुआ है। इस संबंध में नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि पांच वर्ष पूर्व इस राजकीय नलकूप की खराब पड़ी बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए विभाग ने ढाई लाख रुपये बिजली विभाग में जमा कर दिया है। बावजूद इसके इस राजकीय नलकूप की विद्युत लाइन बिजली विभाग द्वारा आज तक ठीक नहीं किया गया है। ऐसे में हम चाहकर भी राजकीय नलकूप चालू नहीं कर पा रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी से किसान वर्ग त्रस्त है। जिलाधिकारी को चाहिए कि जनहित में इस राजकीय नलकूप को ठीक कराने के लिए बिजली विभाग को सख्त निर्देश जारी करें।

chat bot
आपका साथी