मोहर्रम पर साफ-सफाई का चेयरमैन ने दियाआश्वासन

जासं, सिकन्दरपुर (बलिया) : मोहर्रम के त्योहर को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 09:19 PM (IST)
मोहर्रम पर साफ-सफाई का चेयरमैन ने दियाआश्वासन
मोहर्रम पर साफ-सफाई का चेयरमैन ने दियाआश्वासन

जासं, सिकन्दरपुर (बलिया) : मोहर्रम के त्योहर को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार की शाम को स्थानीय पुलिस चौकी में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के सभी जनप्रतिनिधियों व सभी धर्मों के वरिष्ठ लोगों ने भाग लेते हुए कई समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। मुख्य रूप से त्योहर के अवसर नगर में साफ- सफाई की व्यवस्था को लेकर आम लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नगर पंचायत चेयरमैन रविन्द्र वर्मा से चर्चा की। उक्त शिकायतों व सुझावों पर नगर चेयरमैन ने जल्द से जल्द अमल कर त्योहार के अवसर पर समुचित सफाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अनिलचंद तिवारी ने मुस्लिम धर्म के सभी वरिष्ठ लोगों से कई ¨बदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए ताजिया के दिन होने वाली सभी दिक्कतों व उसके समुचित निराकरण के बारे में विस्तार से बात की। बैठक में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय, नगर चेयरमैन रविन्द्र वर्मा, जयराम पाण्डेय, जीतन पाण्डेय, लालबचन शर्मा, लालबचन प्रजापति, इस्तियाक खान, इम्तियाज अहमद, ऐनुलह़क अंसारी , बबलू मास्टर, मुजफ्फर अली, डॉ उमेश चन्द, आलोक त्रिपाठी, जीतन पांडेय, बिहारी पांडेय, घनश्याम मोदनवाल, मुमताज खान मेम्बर, जयप्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी