कोरम पूर्ति तक सिमटा केंद्रीय टीम का जांच अभियान

केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण स्वच्छता मिशन की हकीकत जानने पहुंची केन्द्रीय टीम ने कई गांवों का भ्रमण किया। शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम नवानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत चकखान भड़िकरा ईसार पीथापट्टी पहुंचकर स्वच्छता मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 AM (IST)
कोरम पूर्ति तक सिमटा केंद्रीय टीम का जांच अभियान
कोरम पूर्ति तक सिमटा केंद्रीय टीम का जांच अभियान

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर: केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण स्वच्छता मिशन की हकीकत जानने पहुंची केन्द्रीय टीम ने कई गांवों का भ्रमण किया। शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम नवानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत चकखान, भड़िकरा, ईसार पीथापट्टी पहुंचकर स्वच्छता मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी गई। इस दौरान ग्राम पंचायतो में बने शौचालयों की रैंडम की गई। जांच की खबर लगते ही कई गांवों के प्रधान व सचिवों में हड़कंप मच गया। हालांकि टीम द्वारा कुछ ही गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया गया लेकिन जांच की खबर से पूरे दिन खलबली मची रही। आश्चर्य की बात तो यह रही कि इस दौरान केन्द्रीय टीम को कहीं कोई अनियमितता नहीं मिली। लोगों ने बताया कि जांच के नाम पर महज कोरम पूरा किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि निष्पक्षता से जांच कर दिया जाए तो चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। बहुत गांवों में शौचालय का पैसा लाभार्थियों को न देकर हजम कर लिया गया है। इस मौके पर अविनाश श्रीवास्तव, डीपीसी शैलेश ओझा, सचिव चंद्रेश्वर कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, अजय खरवार, संजय राम, कल्पनाथ वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, रामकुमार चौहान, फेकू राजभर, धर्मेंद्र वर्मा, आकाश राजभर, पप्पू प्रजापति, दीपू कुमार, अंकित कुमार, रमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी