सीमेंट के दाम स्थिर, निर्माण सामग्रियों के गिरे भाव

जागरण संवाददाता बलिया अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर जिले में कहर बरपा रही थी। उसी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:01 PM (IST)
सीमेंट के दाम स्थिर, निर्माण सामग्रियों के गिरे भाव
सीमेंट के दाम स्थिर, निर्माण सामग्रियों के गिरे भाव

जागरण संवाददाता, बलिया : अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर जिले में कहर बरपा रही थी। उसी वक्त निर्माण सामग्रियों के मूल्य में दो से तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई थी। पांच महीने बाद स्थिति देखें तो सीमेंट के मूल्य स्थिर हैं, लेकिन सरिया, मोरंग बालू, गिट्टी व ईंट के रेट में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि अभी हुई मूल्य में कमी दिसंबर 2020 की तुलना में बहुत ज्यादा है। ऐसे में महंगे बिल्डिग मटेरियल से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी आम आदमी का मकान बनवाने का सपना आसानी से पूरा होने वाला नहीं है। इसके लिए उपभोक्ता दामों में गिरावट किए जाने की मांग जोरदार ढंग से कर रहे हैं।

-----------------------

निर्माण सामग्रियों की तुलनात्मक दर

सामान मात्रा अप्रैल का रेट वर्तमानसीमेंट प्रति बोरी 350 रुपये 350 रुपये

सरिया प्रति किलो 68 रुपये 65 रुपये

मोरंग 100 फीट 13000 9200

गिट्टी 100 फीट 12,500 8500

ईंट 2000 पीस 12,000 13,000

---------------------

मोरंग में 3800 और गिट्टी में 4000 रुपये की गिरावट

मोरंग बालू में करीब 3800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, इसी तरह गिट्टी प्रति सौ फीट 4000 रुपये कम हुआ है। हालांकि ईंट के मूल्य एक हजार रुपये प्रति ट्राली बढ़े हैं।

--------------------------

एक महीने बाद और गिरेंगे भाव

नगरा नगर पंचायत के बिल्डिग मटेरियल के कारोबारी शिवप्रसाद पांडेय व कमलेश यादव ने बताया कि रेट पहले की अपेक्षा कम हुआ है। एक महीने बाद ट्रक से बालू व गिट्टी की आमद शुरू हो जाएगी, अभी फिलहाल रोक लगी हुई है। जब आवक होने लगेगी तो संभव है कि रेट और कम हो जाए। ऐसे में कुछ दिन रुकने के बाद ग्राहक मकान बनवाएंगे तो उन्हें फायदा मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी