चुनावी रंजिश में हमला, लूटपाट, पांच गंभीर

पकड़ी थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में चुनावी रंजिश में रविव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:24 PM (IST)
चुनावी रंजिश में हमला, लूटपाट, पांच गंभीर
चुनावी रंजिश में हमला, लूटपाट, पांच गंभीर

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : पकड़ी थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में चुनावी रंजिश में रविवार की शाम दबंगों ने दो बुजुर्गों समेत पांच लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, इसमें दो लोगों की हालत गंभीर है। हमलावरों ने लूटपाट भी की। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शेष फरार हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

पंचायत चुनाव में विरोध से खफा नवनिर्वाचित प्रधान धर्मेंद्र राजभर और जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह ने गोलबंदी कर पूर्व प्रधान व प्रत्याशी रहे राजेश यादव के एकभीटिया चट्टी स्थित यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। ताला तोड़ कर लैपटॉप समेत 70 हजार रुपये भी लूट लिए।

बोलेरो में छिपे लोगों को बाहर निकाल कर मारा-पीटा

दहशत के माहौल के बीच वहां मौजूद जगदीश यादव, केंद्र संचालक जितेंद्र राम, रामइकबाल, प्रीतम यादव व रवि प्रजापति अपनी जान बचाने के लिए पास खड़ी बोलेरो में छिप गए। हमलावरों ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी को बाहर निकाल कर लाठी-डंडे से बुरी तरह मारा-पीटा। इसमें जगदीश और जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा घटनास्थल पर रखी एक स्कूटी में भी तोड़फोड़ की गई। पहले भी दी गई थी सूचना, नहीं हुई सुनवाई :

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही विरोधी पक्ष द्वारा देख लेने की धमकी दी जाती रही। पहले भी इसकी सूचना थाने पर भी दी गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश :

पीड़ित पक्ष की ओर से धर्मेंद्र राजभर और संजय सिंह समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। सीओ अशोक मिश्र ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी