चार माह देर से बनाया, 24 दिन पहले टूटा पीपा पुल

अपने निर्धारित तिथि से चार माह विलंब से बना नौरंगा पीपा पुल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:52 PM (IST)
चार माह देर से बनाया, 24 दिन पहले टूटा पीपा पुल
चार माह देर से बनाया, 24 दिन पहले टूटा पीपा पुल

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : अपने निर्धारित तिथि से चार माह विलंब से बना नौरंगा पीपा पुल 24 दिन पहले ही टूट गया। गंगा उस पार के लोगों को आने-जाने की बेहतर व्यवस्था एक दिन भी ठीक तरीके से नहीं चल सकी। पीपा पुल 15 अक्टूबर को यातायात के लिए तैयार हो जाना चाहिए। पुल के खोलने का समय 15 जून है। इस बार यह पुल फरवरी में बनकर तैयार हुआ था और 24 दिन पहले 23 मई को ही टूट गया। इस पीपा पुल को बनाने में हर साल 30 लाख खर्च होते हैं। पीपा पुल बनाने में हर साल होता भ्रष्टाचार

पीपा पुल निर्माण के लिए हर साल 30 लाख रुपये खर्च होते हैं लेकिन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। पुल मानक के अनुसार बना ही नहीं। इसकी शिकायत जनता करते रहती है लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते। पीपा पुल बनाने का ठेका भी एक ही ठीकेदार को कई सालों से मिल रहा। नौरंगा निवासी राजकुमार ठाकुर, मोहन ठाकुर, चक्की नौरंगा निवासी रामनिवास, उदयी छपरा निवासी राजेश व राजू यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की इस पुल के रखरखाव व मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष बजट आता है। उसका लाभ इस क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पाता।

chat bot
आपका साथी