बीएसए ने आधा दर्जन शिक्षकों से तलब किया स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता बलिया मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के निर्देशानुसार विकास भवन में कोवि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:22 PM (IST)
बीएसए ने आधा दर्जन शिक्षकों से तलब किया स्पष्टीकरण
बीएसए ने आधा दर्जन शिक्षकों से तलब किया स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, बलिया: मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के निर्देशानुसार विकास भवन में कोविड-19 के अन्तर्गत स्थापित एक्टिव सर्विलांस सेल में ड्यूटी से अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षकों को बीएसए शिवनारायण सिंह ने नोटिस जारी किया है। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अनुपस्थिति के बाबत स्पष्टीकरण लौटती डाक से मांगी है। कहा कि 16 मई तक उपस्थित न होने पर यह मान लिया जायेगा कि आप सभी जानबूझकर आदेशों की अवहेलना कर रहे है। बीएसए ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रावि बुद्धिपुर के सहायक अध्यापक राजीव कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय जनाड़ी के पंकज लाल, प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा के अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय ओझवलिया के अभिषेक गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय उधोदवनी के शनि सिंह व प्राथमिक विद्यालय रोहुआ मिल्की के भानू प्रताप सिंह की ड्यूटी विकास भवन में कोविड-19 के अन्तर्गत स्थापित एक्टिव सर्विलान्स सेल में लगी थी। ये सभी अध्यापक अनुपस्थित पाये जा रहे हैं। यह आदेशों की अवहेलना है। बीएसए ने बताया कि सहायक अध्यापक अभिषेक गुप्ता द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दुर्घटनावश अंगुली चोटिल होने की सूचना दी गयी है, जो पूर्व की अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण एवं तीन दिन बाद पुन: उपस्थित होकर अपना योगदान देंगे। बीएसए ने बताया कि उक्त डयूटी में आपदा अधिनियम प्रभावी है। उक्त उपस्थिति के आधार पर ही सम्बंधित शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन का आहरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी