रेलवे लाइन पर पलटी बोलेरो, 40 मिनट यातायात ठप

भीमपुरा थाना क्षेत्र के किडिहरापुर चट्टी स्थित रेलवे क्रासि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:26 PM (IST)
रेलवे लाइन पर पलटी बोलेरो, 40 मिनट यातायात ठप
रेलवे लाइन पर पलटी बोलेरो, 40 मिनट यातायात ठप

जागरण संवाददाता, कसेसर (बलिया) : भीमपुरा थाना क्षेत्र के किडिहरापुर चट्टी स्थित रेलवे क्रासिग से टकराकर एक बोलेरो पलट गई। गेट का सेफ्टी चैन और स्लाइडर लॉक टूट गया। कोचिग रैक ट्रेन 40 मिनट की देरी से रवाना की गई। हादसे के बाद चालक बोलेरो छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले में गेटमैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रात में आठ बजे के करीब नगरा की तरफ तेज गति से बोलेरो जा रही थी। रेलवे क्रासिग से पहले स्पीड नियंत्रित करने में बोलेरो अनियंत्रित हो गई और क्रासिग पर लगे सेफ्टी चैन से टकराकर रेल लाइन व फेंसिग के बीच पलट गई। बिल्थरा से मऊ जाने वाली कोचिग रैक ट्रेन करीब चालीस मिनट खड़ी रही। करीब 40 मिनट बाद जब लाइन से बोलेरो हटाई गई तब जाकर ट्रेन रवाना की गई। थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि गेट मैन सतेंद्र यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी