ठगी का बड़ा खेल, 49 लाख की धोखाधड़ी में 10 आरोपित

जागरण संवाददाता बलिया ठगी के मामले में बड़ा खेल हुआ है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:13 PM (IST)
ठगी का बड़ा खेल, 49 लाख की धोखाधड़ी में 10 आरोपित
ठगी का बड़ा खेल, 49 लाख की धोखाधड़ी में 10 आरोपित

जागरण संवाददाता, बलिया : ठगी के मामले में बड़ा खेल हुआ है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन की रजिस्ट्री कराने में 49 लाख रुपये हड़प लिए गए। पहले छह नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। मंगलवार को पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जबकि पांच फरार चल रहे हैं।

छह के अलावा चार आरोपितों के नाम पुलिस की जांच में सामने आए हैं। इसमें बैंककर्मी भी रडार पर हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में कई राज खुल सकते हैं।

परिखरा के रहने वाले दिवेश सिंह ने 14 अक्टूबर को कोतवाली में तहरीर दी थी। उनका आरोप था कि जमीन बेचने के नाम पर आरोपितों ने 49 लाख रुपये केनरा बैंक के खाते में जमा कराए थे। आरोपितों ने रामनारायन सिंह निवासी टकरसन की जमीन का फर्जी तरीके से सौदा कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में सुनील सिंह निवासी तिखमपुर, पिता-पुत्र कमलेश सिंह व हैप्पी सिंह, टकरसन, सच्चिदानंद सिंह व राघव सिंह, धरनीपुर व जोगेंद्र यादव, तिखमपुर के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम करते हुए जांच शुरू की।

इनमें राघव को छोड़कर पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके अलावा जांच में इंद्रासन चौधरी, छोटे राय, बालेंद्र यादव व इंद्रमणि सिंह के नाम सामने आए हैं।

-------------------

फंस सकती है कई और लोगों की गर्दन

धोखाधड़ी के इस मामले में अभी कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। इसमें बैंक, रजिस्ट्री कार्यालय, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सेंटर सहित अन्य की भूमिका भी संदिग्ध है। सवाल है कि आखिर कैसे इतनी आसानी से 49 लाख की ठगी कर ली गई। जमीन दूसरे की, उसके नाम पर डमी व्यक्ति का इस्तेमाल करते हुए आधार कार्ड व अन्य कागजात बनवाने, बैंक में खाता खोलने, पैसे जमा कराने व निकालने तक गहरी साजिश हुई।

-----------------

पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर आजमगढ़ जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना चल रही है। अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--बाल मुकुंद मिश्रा, कोतवाल।

chat bot
आपका साथी