बैंक अब नहीं ले रहे सिक्के, बाजार में मची अफरातफरी

एक रुपये से लेकर दस रुपये तक के सिक्कों को लेकर बाजार में मची अफरातफरी से लोग काफी परेशान च हताश हैं। ऐसे लोगों के लिए यह खबर राहत देने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:33 PM (IST)
बैंक अब नहीं ले रहे सिक्के, बाजार में मची अफरातफरी
बैंक अब नहीं ले रहे सिक्के, बाजार में मची अफरातफरी

जासं, बिल्थरारोड (बलिया) : एक रुपये से लेकर दस रुपये तक के सिक्कों को लेकर बाजार में मची अफरातफरी से लोग काफी परेशान व हताश हैं। ऐसे लोगों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर चंदन श्रीवास्तव ने आरबीआइ के नियमों का हवाला देते हुए बताया कि एक रुपये से लेकर दस रुपये के एक हजार मूल्य सिक्कों जमा या निकासी प्रतिदिन की जा सकती है। यानि बचत व चालू खाताधारक अपने खाते में हर दिन एक हजार रुपये का सिक्का जमा कर सकता है। आरबीआइ के निर्देशों के बाद भी विभिन्न बैंकों द्वारा सिक्का जमा न करने से लोगों में जबरदस्त नाराजगी है।

शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि बैंक कर्मचारियों से सिक्का जमा करने को लेकर आए दिन किचकिच होती है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नोटबंदी के दरम्यान सिक्कों ने ही व्यापार को सहारा दिया था। बाद में बाजार में इनकी पर्याप्त मात्रा होने से बैंक इसे जमा करने में आनाकानी करने लगे जो अब परेशानी का सबब बन गया है। एसडीएम राजेश यादव ने बताया कि आरबीएआइ द्वारा किसी भी मूल्य के सिक्के को प्रचलन से बाहर नहीं किया गया है। इसे लेने से मना करना दंडनीय अपराध है। बैंक भी आरबीआइ के निर्देश को नजर अंदाज नहीं कर सकता। शिकायत मिलने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी