बलिया को जल्द मिलेंगे छह नए आक्सीजन प्लांट : मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता बलिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बलिया में छह नए आक्सीजन प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:12 PM (IST)
बलिया को जल्द मिलेंगे छह नए आक्सीजन प्लांट : मुख्यमंत्री
बलिया को जल्द मिलेंगे छह नए आक्सीजन प्लांट : मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बलिया में छह नए आक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। जिला अस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट चालू हो गया है। बहुत जल्द प्रदेश में 431 नए प्लांट लगने जा रहे हैं। एक समय जिले का कोरोना संक्रमण दर 30 फीसद थी, लेकिन यह आज .001 प्रतिशत है। सबसे न्यूनतम स्तर पर है। एक भी केस नहीं हैं यहां पर। पहले भी इस प्रकार की स्थिति आई थी।

सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेकेंड वेव में निगरानी समिति ने बेहतर काम किया है। तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार तैयारी आरंभ कर चुकी है। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति पर काम होने लगा है। बलिया के अंदर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कई प्रस्ताव उपलब्ध कराए हैं।

--

मई से दिवाली तक हर जरूरतमंद को मिल रहा खाद्यान्न

: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मई से दिवाली तक हर जरूरतमंद के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की व्यवस्था की जा रही है। प्रति यूनिट पांच किलो चावल या गेहूं हर जरूरतमंद को केंद्र सरकार मुफ्त उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में 15 करोड़ लोग प्रति माह लाभान्वित हो रहे हैं। राज्य सरकार भी अपने स्तर से जून, जुलाई व अगस्त में कार्यक्रम को अपने स्तर पर पूरा कर रही है। यानी प्रत्येक व्यक्ति को इन तीनों महीने में दो-दो बार निश्शुल्क खाद्यान्न का लाभ मिलेगा।

--

प्रदेश में बढ़ी है गेहूं की खरीद, फिर भी सख्त निर्देश

: सीएम ने क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में प्रदेश में सिर्फ सात लाख मीट्रिक टन गेहूं क्रय हुआ था, लेकिन गुरुवार तक 54 लाख मीट्रिक टन क्रय कर लिया गया है। बलिया में 85 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं किसानों से क्रय हुआ, बीते वर्ष 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं क्रय हुआ था। हम काफी आगे हैं। फिर भी प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि 22 जून तक केंद्रों को बेहतर ढंग से संचालित करें।

chat bot
आपका साथी