बलिया को मिले तीन और पुलों की सौगात

जागरण संवाददाता बलिया जिले को तीन और पुल की सौगात मिली है। सरकार ने इसके निर्माण की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:29 PM (IST)
बलिया को मिले तीन और पुलों की सौगात
बलिया को मिले तीन और पुलों की सौगात

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले को तीन और पुल की सौगात मिली है। सरकार ने इसके निर्माण की कार्ययोजना को मंजूर कर लिया है। 36.14 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है। वैसे यह नदियां छोटी हैं, लेकिन यहां पुल नहीं होने से करीब 50 हजार आबादी को मुश्किल होती है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने मघई और टोंस नदी में तीन पुल बनाने का ई-टेंडर फाइनल कर दिया है। बलिया की दो फर्मों को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है। यहां पर काम बारिश के बाद शुरू होगा। इसके लिये सेतु निगम को 10 करोड़ रुपये आवंटित भी हो चुके हैं। अब टोंस नदी में स्वीकृत पुल बनने के बाद लोगों को आठ किलो मीटर तक लंबा चक्कर लगाकर चितबड़ागांव नगर पंचायत पहुंचना नहीं पड़ेगा। इसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जाने लगी है।

---------------------

पुल का आकार व लागत - 17.50 करोड़ से चितबगड़ागांव में टोंस नदी में 181 मीटर लंबाई।

- 10.46 करोड़ से फिरोजपुर-कथरिया मार्ग पर मघई नदी में 80 मीटर लंबाई

- 8.18 करोड़ से सोहांव ब्लाक में मघई नदी में 80 मीटर लंबाई। --------------------

कोट कार्ययोजना मंजूरी कर ली गई है। धनराशि का आवंटन भी हो गया है। बारिश के बाद हम काम शुरू करने जा रहे हैं। इस दिशा में कार्यदायी फर्म को तैयार रहने के लिये कह दिया गया है।

- संतराज, परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सेतु निगम

-----------------

अभी मुश्किल में है जनता, दूर होगी परेशानी

टोंस व मघई नदी के किनारे सैकड़ों गांव हैं। वैसे यहां पानी कम रहता है, फिर भी उन्हें परेशानी होती है। पुल नहीं होने से सैकड़ों गांव परेशान होते हैं। लंबे समय से जनता मांग कर रही थी कि यहां पुल बनाया जाए ताकि उनकी परेशानी तत्काल दूर हो सके।

chat bot
आपका साथी