कोविड टीकाकरण की रैंकिग में 75 वें पायदान पर ही अटका रहा बलिया

जागरण संवाददाता बलिया कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:27 PM (IST)
कोविड टीकाकरण की रैंकिग में 75 वें पायदान पर ही अटका रहा बलिया
कोविड टीकाकरण की रैंकिग में 75 वें पायदान पर ही अटका रहा बलिया

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है। इसके बावजूद प्रदेश में टीकाकरण की रैंकिग में बलिया 75 वें पायदान से ऊपर नहीं जा पा रहा है। यह जिला प्रशासन ही नहीं आम लोगों के लिए भी चिता का विषय है। कोविड का भयानक रूप देख चुके लोग भी वैक्सीन लेने में लापरवाही बरत रहे हैं। वैक्सीन की अनदेखी करने वालों में 18 प्लस के युवाओं की संख्या ज्यादा है। जिले में 30 नंबर तक 24.32 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य शासन स्तर से निर्धारित था। इसमें अभी तक प्रथम डोज 1561749 और द्वितीय डोज 811234 लोगों को दिया गया है। यानी लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक प्रथम डोज 64 फीसद और दूसरा डोज 33 फीसद लोगों दिया गया है।

-------------------

-55.12 फीसद 18 प्लस के युवाओं को लगा टीका

जिले में 18 से 45 वर्ष के युवाओं की संख्या लगभग 16,55,249 है। इसके सापेक्ष प्रथम डोज 9,12,380 यानी 55.12 फीसद, द्वितीय डोज 4,23,185 यानी 25.57 फीसद युवाओं को दिया गया है।

-------------

-77.03 फीसद 45-60 वर्ष के लोगों को लगा टीका

जिले में 45 से 60 वर्ष के लोगों की संख्या की लगभग 4,80283 है। इसमें प्रथम डोज 3,69,943 यानी 77.03 फीसद और द्वितीय डोज 2,17, 564 यानि 45.30 फीसद लोगों को दिया गया है।

-------------

-82.26 फीसद 60 प्लस के लोगों को लगा टीका

जिले में 60 प्लस लोगों की संख्या लगभग 3,11,224 है। इसमें प्रथम डोज 2,56,001 यानी 82.26 फीसद और द्वितीय डोज 1,50,370 यानी 48.32 फीसद लोगों को दिया गया है।

----

ब्लाकवार कोविड टीकाकरण की स्थिति (टीकाकरण प्रतिशत में और ब्लाक की जनसंख्या) -57.9 : दुबहड़, जनसंख्या-214850

-50.3 : मुरलीछपरा, जनसंख्या-169296

-50.5 : रेवती, जनसंख्या-233436

-51.6 : सीयर, जनसंख्या-298095

-52.2 : नगरा, जनसंख्या-313690

-58.9 : रसड़ा, जनसंख्या-270128

-72.1 : सोहांव, जनसंख्या-93316

-63.9 : मनियर, जनसंख्या-183553

-42.1 : बांसडीह, जनसंख्या-213136

-64.4 : चिलकहर, जनसंख्या-211280

-63.1 : नवानगर, जनसंख्या-211604

-93.7 : बेलहरी, जनसंख्या-150885

-48.2 : हनुमानगंज, जनसंख्या-238867

-69.3 : पंदह, जनसंख्या-171848

-80.4 : बेरूआरबारी, जनसंख्या-146259

-66.9 : गड़वार, जनसंख्या-193891

-48.3 : बैरिया जनसंख्या-205575

----

हर किसी को जागरूक होने की जरूरत : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एके तिवारी ने बताया कि पहले की अपेक्षा टीकाकरण ज्यादा संख्या में हो रहा है। अब 25 हजार से 26 हजार तक हर दिन टीका हो रहा है, लेकिन प्रथम डोज की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। प्रथम डोज की प्रति संख्या 24 हजार हो तब हम बलिया की रैंकिग सुधार सकते हैं। सबसे कम संख्या में टीकाकरण 18 प्लस के युवाओं का हुआ है। यह चिता का विषय है। 45 से 60 और 60 प्लस के लोग टीका की डोज लेने में आगे हैं। टीका के प्रति युवाओं की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। जिले में सबसे खराब प्रगति वाले पांच ब्लाक हैं, जहां उम्मीद से कम टीकाकरण हुआ है।

chat bot
आपका साथी