बलिया क्रिकेट क्लब को हराकर बहेरी सिकंदरपुर पहुंचा फाइनल में

जागरण संवाददाता बलिया जय मां काली रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन काली मां स्थित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:19 PM (IST)
बलिया क्रिकेट क्लब को हराकर बहेरी सिकंदरपुर पहुंचा फाइनल में
बलिया क्रिकेट क्लब को हराकर बहेरी सिकंदरपुर पहुंचा फाइनल में

जागरण संवाददाता, बलिया : जय मां काली रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन काली मां स्थित खेल मैदान पर हुआ। मंगलवार को शाम हुआ पहला मैच देवड़ी बनाम बलिया क्रिकेट के बीच खेला गया। इसमें देवड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी बलिया क्रिकेट टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच मिथिलेश को घोषित किया गया। दूसरे मैच में बहेरी सिकंदरपुर ने टास जीतकर मिड्ढा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मिड्ढा की टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 42 रन बनाए। जवाब में उतरी बहेरी सिकंदरपुर की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच असीम को दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह व अजय चौरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। वहीं सेमीफाइनल बलिया क्रिकेट क्लब व बहेरी सिकंदरपुर के बीच खेला गया। बहेरी ने टास जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बलिया क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर 68 रन बनाए। बहेरी सिकंदरपुर की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। मैन आफ द मैच असीम रहे। अंपायर नवीन सिंह, आसिफ तुफेल, स्कोरर अजय गुप्ता, सोनू व कमेंट्री फहीम आजाद, अखिलेश, ऋषिकेश पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी