मध्यप्रदेश को हरा कर आजमगढ़ ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

दोनों नालों की दूरी -कहां से कहां तक जाता है -वित्तीय वर्ष में किस-किस मद से हुई खोदाई -वर्तमान में क्या है स्थिति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:54 PM (IST)
मध्यप्रदेश को हरा कर आजमगढ़ ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
मध्यप्रदेश को हरा कर आजमगढ़ ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

जासं, सागरपाली बलिया : स्थानीय गौरी भैया मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित गौरी भैया ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आजमगढ़ व मध्य प्रदेश टीम के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ ने एक गोल कर इस टूर्नामेंट को जीत लिया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का मैन आफ द सीरीज मध्यप्रदेश के गोलकीपर गौरव व मैन आफ द मैच साजिद खां आजमगढ़ के नाम रहा। इस दौरान स्व. गौरी भैया के पुत्र सिद्धार्थ ¨सह गोलू व लालजी ने नीरज शेखर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विकास खण्ड हनुमानगंज के बीडीओ राजेश यादव ने हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। प्रधान प्रतिनिधि दाऊ ¨सह ने क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधानों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। फाइनल मुकाबला के रेफरी वीरेंद्र ¨सह, अकेला, बैजनाथ ¨सह, क¨वद्र राय, जनार्दन ¨सह, बब्बन यादव रहे। इस अवसर पर अभिराम ¨सह दारा, बंशीधर यादव, रामायण ¨सह, अदालत ¨सह, बाबू ¨सह, गुड्डन ¨सह, हर्ष श्रीवास्तव, अंजनी राय, बिजली यादव, लक्ष्मण दास, हरीश भाई आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी