आयुष्मान भारत से दूर हुआ महंगे इलाज का दर्द

जागरण संवाददाता बलिया जिले में आयुष्मान के लाभार्थी परिवार 221836 हैं कार्डधारियों की सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:27 PM (IST)
आयुष्मान भारत से दूर हुआ महंगे इलाज का दर्द
आयुष्मान भारत से दूर हुआ महंगे इलाज का दर्द

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में आयुष्मान के लाभार्थी परिवार 221836 हैं, कार्डधारियों की संख्या 206449 है। अब तक गोल्डेन कार्ड 151010 लाभार्थियों में वितरित किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य अभियान में 15387 लाभार्थी चयनित हैं। आयुष्मान ने गरीब परिवारों के चेहरे की मुस्कान लौटा दी है। बलिया में अब तक 8507 लोगों ने उपचार कराया है। बलिया में 3712 और बाहर के अस्पतालों में 4765 लोगों ने अपना उपचार कराया है। आयुष्मान कार्ड से उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित निजी क्षेत्र के कुल 25 अस्पताल चयनित हैं।

---------------

केस 1 : मालती देवी को मिली नई जिदगी

आयुष्मान कार्ड पर इलाज कराने वाली कर्ण छपरा की निवासी मालती देवी पत्नी रणजीत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से 60 हजार रुपये का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में अच्छे से हुआ। अब शारीरिक परेशानी दूर हो गई है, इससे पहले मुझे कई निजी चिकित्सालयों के संचालकों की ओर से कहा गया था कि आयुष्मान कार्ड से इलाज करने पर भुगतान में देरी होती है, लेकिन वाराणसी में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। सरकार की यह योजना गरीबों के लिए भगवान है। केस 2 : हरेराम ने पैर की टुटी हड़डी का कराया उपचार

बैरिया तहसील के धतुरी टोला निवासी हरेराम का एक दुर्घटना में पैर की हड्डी टूट गई थी। वह चलने में भी असमर्थ हो गए थे। कोई मदद करने वाला भी नहीं था। तब के समय में यह आयुष्मान कार्ड ही काम आया। वह 80 हजार रुपये का इलाज इस कार्ड पर ही वाराणसी के निजी चिकित्सालय में कराए। अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस तरह और भी कई लोग हैं जो इस कार्ड से कई बड़ी बीमारियों का उपचार आसानी से करा रहे हैं। -----वर्जन-----

आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस कार्ड से गैर जनपदों में जाकर भी मरीज आसानी से अपना इलाज करा रहे हैं। उपचार के बाद क्लेम आने पर विभाग की ओर से प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा दी जाती है। भुगतान में भी कोई दिक्कत नहीं है।

डा. तन्मय कक्कड़, सीएमओ

chat bot
आपका साथी