संचारी रोग नियंत्रण को निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता बलिया कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय यादव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:35 PM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण को निकाली जागरूकता रैली
संचारी रोग नियंत्रण को निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, बलिया : कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय यादव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बीपी सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय के प्रांगण में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। दोनों ने हरी झंडी भी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास पर जाकर हुई। हर रविवार मच्छर पर वार, 19 से लेकर 17 नवंबर तक संचारी रोगों से लड़ें लड़ाई, हम सबने यह ठाना हैं, संचारी रोगों को भगाना है, जन-जन का यही हो नारा, डेंगू मुक्त हो शहर हमारा, सभी रोगों की एक दवाई घर में रखें साफ सफाई आदि नारे लगाए गए। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान मच्छर-जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मष्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया, जेई, एईएस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि विगत वर्षों में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से उठाए गए प्रभावी कदम से कारण ज्वर से होने वाली मृत्यु-दर में कमी आयी है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डा. आरबी यादव, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह शाक्य, प्रबंधक पीसीआई विकास द्विवेदी, सभी मलेरिया इंस्पेक्टर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी